राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय यूथ अधिवेशन और वधु - वर परिचय संमेलन नाशिक, महाराष्ट्र में १८ अप्रैल २०१० को आयोजित किया गया था | तीनो कार्यक्रम के लिए करीब २००० - २५०० लोग पधारे थे | कार्यक्रम के लिए उप मुख्यमंत्री श्री छगन रावजी भुजबल, नाशिक महापौर नयना घोलप, बबनराव घोलप, निर्मलाताई गावित, आखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज अध्यक्ष चन्द्रदीप गिरी, उपाध्यक्ष ए जि गोसावी, महाराष्ट्र गोसावी समाज महासंघ अध्यक्ष श्रीकांत गिरी, सरचिटनिस नंदकुमार गोसावी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष योगेश बन, आखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज, महाराष्ट्र प्रदेश युवा आघाडी चीफ (आय टी सेल) चंद्रशेखर गोसावी और समाज के मान्यवर पदाधिकारी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे |
कृपया निचे दिए हुए कुछ तस्वीरे देखिये और तस्वीरे मिलाने के बाद आपके लिए लोड कर दिए जायेंगे.
No comments:
Post a Comment