टूर्नामेंट तारीख : २४/०४/२०१० से चालू हो रहा है |
स्थल (क्रिकेट मैदान ) : अरुण वैध नगर, पंतनगर, घाटकोपर (ईस्ट), मुंबई
टूर्नामेंट के स्पोंसर निचे दिए हुए है
ट्रोफी : धर्मेश गिरी , घनश्याम गिरी
टोपी : योगेश्गिरी
टी-शर्ट : प्रशांत, कल्पेश
स्तुम्प-बोल : शैलेश्पुरी
बनेर्स : नीरववन
चाय नास्ता : खिमगिरी, शंकर गिरी
नियम:
१) इस टूर्नामेंट का हेतु समाज को संगठित करना और सामाजिक भावना का प्रसार करना है. हर और जित को महत्व न देते हुवे हर एक व्यक्ति को सिस्ता,खेल्दिली और साथ सहकार दे के टूर्नामेंट पूरा करने के लिए गुजारिश की जाती है.
२) इस टूर्नामेंट आईसीसी के नियमुनासर नोच्कोउट सिस्टम से खेला जायेंगा.
३) इस टूर्नामेंट की फी रूपी ११०० रखने में आई है | फी फॉर्म सुब्मित करने के टाइम पे देना जरुरी है |
४) इस टूर्नामेंट में सिर्फ गोस्वामी समाज की व्यक्ति ही भाग ले सकती है और भाग लेने वाली हर एक खिलाडी को फोटो आईडी की क्सेरोक्स कॉपी देना आवश्यक है
५) इस टूर्नामेंट की हर एक मैच ६ -६ ओवर की रहेंगी और एक बोवलेर २ से ज्यादा ओवर दल नही पाएंगे.
६) हर एक टीम को आपना खुद का बेट ले कर आना आवश्यक है
७) एक खिलाडी एक ही टीम में खेल पायेंगा
Latest Updates :
Friday, April 23, 2010
राष्ट्रीय अधिवेशनराष्ट्रीय यूथ अधिवेशन और वधु - वर परिचय संमेलन नाशिक, महाराष्ट्र में १८ अप्रैल २०१०
राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय यूथ अधिवेशन और वधु - वर परिचय संमेलन नाशिक, महाराष्ट्र में १८ अप्रैल २०१० को आयोजित किया गया था | तीनो कार्यक्रम के लिए करीब २००० - २५०० लोग पधारे थे | कार्यक्रम के लिए उप मुख्यमंत्री श्री छगन रावजी भुजबल, नाशिक महापौर नयना घोलप, बबनराव घोलप, निर्मलाताई गावित, आखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज अध्यक्ष चन्द्रदीप गिरी, उपाध्यक्ष ए जि गोसावी, महाराष्ट्र गोसावी समाज महासंघ अध्यक्ष श्रीकांत गिरी, सरचिटनिस नंदकुमार गोसावी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष योगेश बन, आखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज, महाराष्ट्र प्रदेश युवा आघाडी चीफ (आय टी सेल) चंद्रशेखर गोसावी और समाज के मान्यवर पदाधिकारी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे |
कृपया निचे दिए हुए कुछ तस्वीरे देखिये और तस्वीरे मिलाने के बाद आपके लिए लोड कर दिए जायेंगे.
कृपया निचे दिए हुए कुछ तस्वीरे देखिये और तस्वीरे मिलाने के बाद आपके लिए लोड कर दिए जायेंगे.
Subscribe to:
Posts (Atom)